November 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: बिजली का बिल ना चुकाने वाले लोगों के खिलाफ बिजली विभाग की तरफ से अभियान तेज

आर एस पुरा: बिजली का बिल ना चुकाने वाले लोगों के खिलाफ बिजली विभाग की तरफ से अभियान तेज कर दिया गया है. सोमवार को बिजली विभाग द्वारा आर एस पुरा क्षेत्र के 7 गांव में बिजली काट दी गई. जिसके विरोध में डीडीसी सुचेतगढ़ तरनजीत सिंह टोनी की अध्यक्षता में लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ एसडीएम कार्यालय के बाहर जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया और मांग करते हुए कहा कि लोगों की बिजली बहाल की जाए. इस मौके पर विभिन्न पंचायतों के सरपंच पंच भी प्रदर्शन में शामिल हुए.

इस मौके पर डीडीसी सरकार ने बिजली विभाग के इस रवैया को तानाशाही करार देते हुए कहा कि सरकार लोगों के खिलाफ इस तरह के अभियान चलाकर लोगों को दबाने का प्रयास कर रही है. वहीं सरपंच श्यामलाल भक्तों ने कहा कि क्षेत्र के सरपंच पंच बिजली विभाग की इस कार्यवाही का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द बिजली सेवा बहाल नहीं हुई तो आने वाले दिनों में बढ़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग बिजली का बिल दे रहे हैं उनकी भी बिजली काट दी गई है जो कि लोगों के साथ अन्याय हैं. इस मौके पर एसडीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांग को बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा।