October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा, 12 जनवरी! आर एस पुरा के सीमावर्ती गांव फतेहपुर ब्राह्मणा स्थित श्री-श्री 108 डेरा बाबा सिद्ध जोगिया दा दुख निवारण मंदिर में 14 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक विशाल भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है

आर एस पुरा, 12 जनवरी! आर एस पुरा के सीमावर्ती गांव फतेहपुर ब्राह्मणा स्थित श्री-श्री 108 डेरा बाबा सिद्ध जोगिया दा दुख निवारण मंदिर में 14 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक विशाल भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गौतम शास्त्री जी महाराज के साथ-साथ अन्य संतों द्वारा भी अपने प्रवचनों के माध्यम से क्षेत्र की संगत को निहाल किया जाएगा! इस बात की जानकारी मंदिर के प्रमुख सेवादार बाबा जसवीर दास जी महाराज ने देवस्थान पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी! बाबा जसवीर दास जी महाराज ने बताया कि क्षेत्र की सुख समृद्धि तथा विश्व कल्याण के मकसद से इस भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है! उन्होंने बताया कि हर साल इस विशाल भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं और संतों के प्रवचनओं से निहाल होते हैं! उन्होंने बताया कि लगातार 8 दिनों तक चलने वाले इस भागवत कथा सप्ताह के दौरान पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोजाना भंडारे का आयोजन भी मंदिर की तरफ से किया जाएगा इसके अलावा उनके लिए कमेटी की तरफ से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी! उन्होंने कहा कि बाबा सिद्ध गोरिया जी के देव स्थान पर आयोजित होने वाले इस भागवत कथा सप्ताह को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और मकर सक्रांति के पावन मौके पर इस भागवत कथा सप्ताह की शुरुआत होगी! उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह इस भागवत कथा सप्ताह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और पुण्य के भागी बने! इस मौके पर विजय कुमारी, लाल सिंह सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे!