October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

Jammu and Kashmir: माछिल सेक्टर में खाई में गिरे सेना के तीन जवान शहीद जेसीओ भी शामिल

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित तीन जवानों की मौत हो गई है। तीनों जवानों के पार्थिव शरीरों को खाई से बहार निकाल लिया गया है. इस बात की जानकारी सेना ने बुधवार को दी।

सेना के एक अधिकारी ने बताया है कि जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे। इस बीच वह खाई में गिर गए। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में ये जवान खाई में में गिरे, वो बर्फीला इलाका है. बता दें कि शहीद होने वाले तीनों जवानों में 01 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 02 ओआर शामिल हैं.

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट में कहा कि एक नियमित ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवानों का दल बर्फबारी के चलते गहरी खाई में फिसल गया। तीनों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं।