October 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

चार साहिब जादों को किया नमन, उधम सिंह जी को दी पुष्पांजलि: खोसला

चार साहिब जादों को किया नमन, उधम सिंह जी को दी पुष्पांजलि: खोसला

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान जी की अध्यक्षता में आयोग के सदस्य बिंद्रा जी और नैंसी जी के सहयोग से सभा का आयोजन किया गया राजीव जोली खोसला ने चार साहिब जादों को किया नमन और शहीद उधम सिंह जी को दी पुष्पांजलि और बताया कि सिखों की कुर्बानी की अनेकों गाथाएं संसार के लिए अहम हैं जिसमें गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्र, अजित सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने मुगलों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण लड़ाई में अपने जीवन का बलिदान दिया था। आज हम सबको नमन करते हैं और आज शहीद उधम सिंह जी के 124वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोग के सभागार में सभी राष्ट्रभक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित की, उधम सिंह जी ने 1919 जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला 1940 में जनरल डायर को लंदन में मार कर लिया था, सिखों को यह प्रेरणा अपने गुरु की कुर्बानी से ही मिली कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आदरणीय राज त्रिपाठी जी क्रांतिकारी शहीद जमुना प्रसाद त्रिपाठी जी के पोते जो पिछले 51 वर्षों से उत्तर प्रदेश मैनपुरी में शहीदी मेले का आयोजन कर रहे हैं जो एक ऐतिहासिक मेला होता है! कार्यक्रम में उपस्थित नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के संस्थापक सुशील खन्ना जी जो भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, कार्यक्रम में उपस्थित साध्वी रेणुका शर्मा जी, जो पिछले काफी समय से गौरक्षा पर आंदोलन कर रही हैं रिजवान भाई, हितेश शर्मा जी ने अंतर्राष्ट्रीय मॉडल उधम सिंह जी के जीवन का सोलो एक्ट किया वा चार साहिब जादों की कुर्बानी का व्याख्यान भी किया, सरदार हरविंदर सिंह जी ने सिखों के इतिहास की दास्तान सबको बताई और गुरु की चादर पुस्तकें सबको दी, गायक लोकेश शर्मा व गायिका किरण ठाकुर ने भी राष्ट्रभक्ति के गीत पेश किए राजीव खोसला ने कहा कि सिख कौम का इतिहास तो जगजाहिर है वह हर प्रकार के जनहित कार्य करते हैं जैसे गुरुद्वारों में आए दिन करोड़ों को भोजन करवाते हैं, बिना जात पात देखे, सुखविंदर सिंह सिद्धू क्रांतिकारी परिवार से हैं वह भी सिख समुदाय के माध्यम से सब को जागरूक करते रहते हैं, उत्तर भारत की प्रथम महिला ऑटो चालक सुनीता चौधरी ने भी विचार रखे, चेयरमैन जाकिर खान जी और राजीव जोली खोसला द्वारा भीम ब्रिगेड के माध्यम से बनवाई गई 12 क्रांतिकारी वीरों की तस्वीर वाली घड़ियां भीम योद्धा अवार्ड के रूप में 5 राष्ट्र भक्तों को दी, राज त्रिपाठी शहीदी मेला आयोजक मैनपुरी उत्तर प्रदेश, श्रीमती अनीता मीना जी राजस्थान कोटा जो आदिवासियों के लिए कार्य कर रही है, साध्वी रेणुका जी गौरक्षा के लिए कार्य कर रही हैं, वह गंगोत्री उत्तराखंड से आई थी, हरविंदर सिंह जी जो एकता का पैगाम दे रहे हैं, श्रीमान इरफान सैफी जी प्रसिद्ध समाज सेवक, कार्यक्रम देर शाम तक चला उपस्थित राष्ट्र भक्तों में दीपक शर्मा ,दीपक दुबे, रमेश कुमार ,वरुण राज सिंह, रोहित कुमार, के के राघव, ए जे राजन ,
गीता अरोड़ा ,डिंपी विज, रविंद्र सिंह, मोहम्मद अजहर ,रफीक भाई ,अभिवक्ता शैलेंद्र कुमार जी ने भी राष्ट्रभक्ति का गीत गा कर सभी को मगन कर दिया, विजय कुमार , दिलदार सिंह सभरवाल, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद आरिफ, मनजीत कौर, संजय मित्तल ,बलराम जी, विकास मर्सी ,सुधाकर सिंह, गजेंद्र सिंह, हाजी रशीद जी ,डिंपल जी, रीमा जी, त्रिवेणी जादौन जी, पूनम जी, अभिवक्ता अरुण सिंह, डी के मेहंदी रता ,अर्चना झा जी, महेश कुमार जी, लक्ष्मी जी, बलविंदर खोसला और मोहम्मद हारून भाई ने आए हुए सभी राष्ट्र भक्तों का सम्मान किया फोटोग्राफर प्रेम सिंह ने खूबसूरत लम्हों को अपने कैमरे में कैद किया।