October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

तहसील मजालता कबीर मंदिर मजालता मोड में सद्गुरु कबीर जी महाराज को 624मां जयंती प्रकाश महोत्सव मनाया।

तहसील मजालता कबीर मंदिर मजालता मोड में सद्गुरु कबीर जी महाराज को 624मां जयंती प्रकाश महोत्सव मनाए जाने के उपलक्ष में आज एक मीटिंग चेयरमैन कबीर सभा एडॉक कमेटी मजालता के रिटायर्ड जेडईओ श्री वेद प्रकाश जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें बीडीसी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता कैप्टन दीना नाथ भगत मुख्य रूप से उपस्थित रहे मीटिंग के दौरान कबीर जयंती प्रकाश महाउत्सव 26 जून 2022 को मनाए जाने का फैसला लिया गया साथ ही प्रकाश महाउत्सव को अच्छे तरीके से मनाए जाने के इंतजाम के लिए वहां पर आए लोगों कि रॉय के मुताबिक जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस मीटिंग के दौरान कबीर सभा तहसील मजलाता कि स्थाई कमेटी बनाए जाने के बारे में भी खुलकर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया की 21 जून 2022 को कबीर मंदिर मजालता की स्थाई कमेटी का गठन कर दिया जाएगा तहसील मजालता के सभी भगत बिरादरी के लोगों से अपील है की बे 21 जून 2022 को ठीक सुबह11:00 बजे कबीर मंदिर मजालता मोड पहुंच जाएं ताकि मंदिर की कमेटी का गठन किया जा सके। मीटिंग के दौरान अस्थाई कमेटी के सदस्यों और आम जनता ने इस पर खुलकर चर्चा की ताकि आने वाला सद्गुरु श्री कबीर जी महाराज का 624मा जयंती प्रकाश महाउत्सव अच्छे तरीके से मनाया जा सके । इस मीटिंग में जेडईओ श्री ठाकुर दास, रतनलाल, चरणदास जानसाल वाले, डॉक्टर चरणदास मजलता, लंबरदार जांसाल उत्तम चंद जी, श्री फूफा राम, श्री राजकुमार, करतार चंद, श्री ज्ञान चंद, श्री प्रकाश चंद्र, श्रीमती रेनू देवी, श्री रमेश कुमार के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।