October 17, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

उमरान मलिक को आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है. उमरान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में लिया गया है

नई दिल्ली: BUREAU REPORT

इंग्लैंड दौरे और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए राष्ट्रीय चयन समिति ने भारतीय टीमों का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड दौरे के लिए चेतेश्वर पुजार को टीम में लिया गया है, तो उमरान मलिक को आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है. उमरान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में लिया गया है. चलिए सबसे पहले दोनों  टीमों पर नजर दौड़ा लें. इनमें से एक टीम इंग्लैंड दौरे के लिए है, तो दूसरी टीम भारत के दौरे पर पांच टी20 खेलने आने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय 17 सदस्यीय टीम टेस्ट टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, शारदूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय 18 सदस्यीय टी20 टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक