November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

शिवसेना का लक्ष्य पत्र किया जारी , जन आकांक्षाओं को लक्ष्य बना चुनावी मैदान में उतरेंगे

Jammu,Akhil

शिवसेना ने जम्मू कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने आज जन आकांक्षाओं पर आधारित 25 सूत्रीय लक्ष्य पत्र जारी किया।‌
पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव साहेब ठाकरे के आवाहन एवं राष्ट्रीय सचिव अनिल देसाई के मार्गदर्शन से शिवसेना जम्मू कश्मीर में शेर की भांति जन आकांक्षाओं को अपना‌ लक्ष्य बना चुनाव‌ मैदान में उतरेगी।
साहनी ने कहा कि “शिवसेना आप के द्वार” अभियान के तहत जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य दर्जा बहाली , निशुल्क बिजली पानी, बेरोजगार भत्ता, तहसील स्तर पर निःशुल्क तकनीकी शिक्षा केन्द्र , बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य तथा पीओजेके को विधानसभा में प्रतिनिधित्व , कश्मीरी हिन्दुओं की धाटी में सुरक्षित वापसी समेत 25 सूत्रीय लक्ष्य को लेकर प्रदेश की तमाम 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।
साहनी ने कहा कि जम्मू कश्मीर पिछले कई दशकों से विकास , अमन बहाली के लिए तरह रहा है ।‌ 5 अगस्त 2019 को धारा 370 के निरस्त होने के बाद भी प्रदेश की अंदरूनी तस्वीर नहीं बदली है। कश्मीर के हालातों में कोई बदलाव नहीं होने के कारण बड़े निवेशक निवेश करने में कतरा रहे हैं । भ्रष्टाचार चरम पर है और अफसरशाही का बोलबाला है । जनता के आम से लेकर खास मुद्दे नजरंदाज हो रहे हैं ।‌
साहनी ने बताया कि पार्टी युवा इकाई के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे समेत कई सासंद , मंत्री एवम वरिष्ठ नेता बहुत जल्द जम्मू कश्मीर का दौरा कर प्रदेश जनमुद्दों पर आवाज बुलंद करेंगे।
“शिवसेना आप के द्वार” अभियान के तहत तमाम जिला ईकाईयो को इस 25 सूत्रीय लक्ष्य को जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं । साहनी ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता तमाम पार्टियों को आजमा चुकी है और अब शिवसेना की बारी है। इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, चेयरमैन राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष बलवंत सिंह , हर्ष कुमार गुप्ता,नटवर लाल ,अध्यक्ष कामगार राज सिंह, सचिव बलवीर सिंह ,गीता‌ लखोतरा , प्रभारी उधमपुर अश्वनी प्रभाकर,मंगू राम , डिम्पल उपस्थित हुए। @@@Report by Akhil Pangotra