October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

भीम सिंह पहले से है स्वस्थ ,खोसला ने की जम्मू अस्पताल में मुलाकात

नई दिल्ली, 18 मई, 2022


          नेशनल पैंथर्स पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने पैंथर्स सुप्रीमो शेर-ए-जम्मू जम्मू प्रो. भीम सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेने जम्मू के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में जाकर मुलाकात की और काफी लंबे समय तक बातचीत की। प्रो. भीम सिंह की पहले से काफी ज्यादा स्वस्थ है व शीघ्र ही प्रेसवार्ता कर पार्टी अध्यक्ष का नाम घोषित करेंगे। खोसला ने उन्हें क्रांतिकारी गरम दल शहीदों की की तस्वीर वाली घड़ी भेंट की, क्योंकि प्रो. भीम सिंह ने पैंथर्स पार्टी का गठन 23 मार्च, 1982 को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस पर जनता को न्याय-अधिकार दिलाने के लिए किया था।
               अस्पताल में भी भीम  सिंह जी के जनता से जुड़े हुए कई मुद्दों पर बात की, जैसे कि जम्मू-कश्मीर में प्री-पेड टेलीफोन का न चलना जबकि आज की तारीख में सभी के पास प्री-पेड हैं। मेरे पास भी तीन नंबर प्री-पेड हैं, जो वहां पहुंचते की बंद हो गए, जिसके कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा व पूरे भारत में रेल की चालू टिकट मिल रही है। जम्मू-कश्मीर के साथ भेदभाव है, जिसे पैंथर्स पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी व प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर अवगत कराएगी कि इसे शीघ्र बहाल किया जाए अन्यथा पैंथर्स पार्टी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी। अस्पताल में श्रीमती जय माला, कु. अनीता ठाकुर, जो उनकी देखरेख कर रही हैं, से मिलने दिल्ली से सुदेश डोगरा भी पहुंची व अन्य जम्मू-कश्मीर के अवाम का प्रो. भीम सिंह से मिलने का तांता लगा रहता है, मगर अस्पताल के नियम के अनुसार ही सभी से मिलवाया जाता है और बेहतर भीम सिंह जी के शीघ्र स्वस्थ होने की पूरे भारत में दुआ-प्रार्थना की जा रही है। उसके बाद खोसला ने प्रो. साहब के आदेश अनुसार पार्टी कार्यालय में जाकर प्रेसवार्ता को संबोधित किया, जिसमें पी.के. गंजू, नरेश चिब, बलवान सिंह और राजेंद्र जमवाल उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बेतहाशा महंगाई और  धार्मिक विवाद पर विराम लगाने के लिए सरकार का पुतला जलाएंगे।