November 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

ब्लॉक मजालता में हेल्थ मेले का आयोजन किया गया

ब्लॉक मजालता में पढ़ते प्राइमरी हेल्थ सेंटर बरनाडा मैं मेडिकल डिपार्टमेंट उधमपुर की तरफ से बीएमओ मजालता डॉक्टर संगीता अग्रावत की देखरेख में एक बड़े हेल्थ मेले का आयोजन किया गया मेले का शुभारंभ आज सुबह 10:00 बजे डिस्ट्रिक्ट डिप्लॉपमेंट काउंसिल उधमपुर की वाइस चेयरमैन यूंही मन्हास पठानिया , बीडीसी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता कैप्टन दीना नाथ भगत, तहसीलदार मजालता उत्तम सिंह पल्सर, बरनाडा के स्थानीय सरपंच राजेश कुमार शर्मा द्वारा रिबन काटकर किया गया । हेल्थ मेले में डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से भेजी गई मेडिकल विशेषज्ञों की टीमों ने कई मरीजों का फ्री चेकअप, लैबोरेट्री टेस्ट के इलाबा जरूरतमंद मरीजों को फ्री में दवाइयां बांटी गई। इस मौके पर अलग-अलग किस्म के पंडाल लगाकर जरूरतमंद लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन, बच्चों को इम्यूनाइजेशन, चाइल्ड प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट की ओर से बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के लिए पोस्टिक आहार का बंदोबस्त, एलोपैथिक और आयुष भारत की तरफ से आयुर्वेदिक तथा एलोपैथिक दवाइयों का पंडाल लगवा कर जरूरतमंद लोगों को फ्री में दवाइयां मुहैया करवाई गई। इस मौके पर सरपंच राजेश कुमार शर्मा न वहां पर आए हुए लोगों का स्वागत करते हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस हेल्थ मेले का फायदा लेने के लिए अपील की । बहा पर आए हुए बीडीसी चेयर पर्सन कैप्टन दीनानाथ भगत ने बताया की मेडिकल डिपार्टमेंट द्वारा लगवाए गए इस हेल्थ मेले से तहसील मजालता के लोगों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा और उन्होंने मेडिकल डिपार्टमेंट का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पिछले 2 महीने से पीएचसी मजालाता के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन दी गई है जिससे जहां के लोगों को इसका काफी फायदा होगा उन्होंने सीएमओ से अपील की है की वह इस अल्ट्रासाउंड मशीन को जल्दी से जल्दी इंस्टॉल करवाएं वह इस मशीन को हैंडल करने के लिए ट्रेंडसुधा डॉक्टर मुहैया करवाएं ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके साथ ही उन्होंने बीएमओ मजालता से अनुरोध करते हुए कहां की यकीन करें जो भी मशीनरी जैसे एक्स रे मशीन, डेंटल चेयर, लेबोरेटरी की मशीनरी अलग-अलग पीएचसी मैं है बे सभी फंक्शनएबल कंडीशनमैं होनी चाहिए। उन्होंने बताया की आए दिन लोगों की शिकायतें आती रहती हैं की एक्स रे मशीन और डेंटल चेयर खराब पड़ी रहती हैं ज उसको हैंडल करने वाले टेक्नीशियन ना होने की वजह से कुछ लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही । इस कैंप मैं ब्लॉक मजालता की पंचायत थालोरा के सरपंच बाबूराम शर्मा, पंचायत बाटी बड़ी गढ़ के सरपंच शौकत अली, पंच बलदेव सिंह मनकोटिया, पंच मोहन लाल गुप्ता ब्लॉक मजालता के गणमान्य लोग व काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने इस हेल्थ मेले का फायदा लिया।