October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

तहसील रामकोट मे किसान भागीदारी प्राथमिकता अभियान कैंप के तहत स्टेट बैंक रामकोट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

तहसील रामकोट मे किसान भागीदारी प्राथमिकता अभियान कैंप के तहत स्टेट बैंक रामकोट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।
जिसमें 3 लोगों मंगलवार को किसान क्रेडिट कार्ड लोन सैंक्शन किए गए।
सरपंच रामकोट प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में कैंप का आयोजन किया गया ।

किसानों को केसीसी सहित केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विशेष अभियान किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी चलाने का निर्णय लिया गया है। अभियान का मुख्य उदेश्य भूमि तथा पशुपालन के लिए केसीसी जारी होने से वंचित योग्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा जा सके। शाखा प्रबंधक हेमंत बेरदिया ने बताया कि इस अभियान के दौरान बैंक बीसी तथा बैंक शाखाओं के माध्यम से किसानो को केसीसी प्रदान करने में सहयोग किया जाएगा।
शाखा प्रबंधक रामकोट हेमंत वैरदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना का कोई भी लाभार्थी केसीसी जारी होने से वंचित रहता हैं तो विशेष ग्राम सभा या अपनी बैंक शाखा से संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन दे सकते हैं। जिन किसानों के पास पहले से किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं हैं, वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी जमाबंदी रिपोर्ट व फसल ब्योरे के साथ अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क करे। इस अभियान में सभी प्रकार के केसीसी प्रदान किए जाएंगे। जैसे कृषि, डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन केसीसी। जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट है, वे पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए अतिरिक्त लिमिट के लिए आवेदन दे सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर बैंकों द्वारा कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
इस मौके पर सरपंच प्रदीप सिंह, शाखा प्रबंधक हेमंत वेरदिया, विजय कुमार, सुखनंदन टाडिया आदि मौजूद रहे।