नई दिल्ली।
नई दिल्ली, 17 अप्रैल 2022
केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी से आज़ादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान ने पूर्व पीजीडीएवी प्रेसिडेंट योगेश वर्मा, पीजीडीएवी केंद्रीय पार्षद लोकेश एवं सर्वांग अवाना, देशबन्धू केंद्रीय पार्षद सौरभ कुमार, देशबन्धू वाइस प्रेसिडेंट शबाना हुसैन, भास्कराचार्य केंद्रीय पार्षद सलमान खान, सीएलसी सह-सचिव विष्णू अरोड़ा, सीएलसी सोसायटी प्रेसिडेंट मयंक चौहान और अम्बेडकर कॉलेज के वाइस प्रेसिडेंट शिवम गोस्वामी समेत सैंकड़ों युवाओं को टोपी और पटका पहनाकर ‘आप’ यूथ विंग में शामिल किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी से हरियाणा प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, कर्नाटक से ‘आप’ कार्यकर्ता रोमी भाटी और आकाश वर्मा भी मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी से आज़ादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान ने कहा कि केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस और आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति से प्रभावित होकर न सिर्फ दिल्ली से बल्कि पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उसी कड़ी में आज दिल्ली विश्वविद्यालय से सैकड़ों युवा आम आदमी पार्टी के यूथ विंग में शामिल हुए। मैं सभी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं और सभी को उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।
यह प्रमुख युवा हुए शामिल
पूर्व पीजीडीएवी प्रेसिडेंट योगेश वर्मा, पीजीडीएवी केंद्रीय पार्षद लोकेश एवं सर्वांग अवाना, देशबन्धू केंद्रीय पार्षद सौरभ कुमार, देशबन्धू वाइस प्रेसिडेंट शबाना हुसैन, भास्कराचार्य केंद्रीय पार्षद सलमान खान, सीएलसी सह-सचिव विष्णू अरोड़ा, सीएलसी सोसायटी प्रेसिडेंट मयंक चौहान और अम्बेडकर कॉलेज के वाइस प्रेसिडेंट शिवम गोस्वामी ने ‘आप’ यूथ विंग का दामन थामा।
More Stories
रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर ने महादेव ऐप घोटाले में आरोपों का किया ज़ोरदार खण्डन।
ADC BILLAWAR has organised Block Diwas Program.
Inter-School Games Concluded in Zone Surankote at HURMI DHAKI GROUND