October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

उद्देश्य एव उम्मीदों से भटका स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट , समार्ट पार्किंग और एल ई डी विकास नहीं – शिवसेना

जम्मू -Akhil Pangotra
शिवसेना जम्मू कश्मीर ईकाई ने स्मार्ट जम्मू की आड़ में संकरी सड़कों पर स्मार्ट पार्किंग एव मुख्य सड़कों पर एल ई डी लगाए जाने का पुरजोर विरोध करते हुए इसे अनावश्यक बताया तथा इस संबंध में संभागीय आयुक्त डॉ राधव लंगर को ज्ञापन सौंपा‌ ।
पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि स्मार्ट सिटी से शहर का विकास , 24 घंटे बिजली पानी, जाम रहित सड़के , बेहतर सार्वजनिक यातायात तथा मजबूत शिक्षा एवम स्वास्थ्य ढांचे की उम्मीदें संजोए जनता को निराशा हाथ लगी रही है। जनता के टैक्स के पैसे की बरबादी कर ठेकेदारों की जेबें भरने का काम हो रहा है। शहर की मुख्य सड़कों पर अनावश्यक एल ई डी लगाई गई है जो गाड़ी चालकों का ध्यान आकर्षित कर दुर्घटनाओं का सभव बन सकती है । वहीं सड़कों के चौड़ीकरण के बिना स्मार्ट पार्किंग बनाया जाना और ठेकेदारों द्वारा पार्किंग की आड़ में जनता को लूटना किसी भी दृष्टि से उचित दिखाई नहीं दे रहा । साहनी ने कहा कि सड़कों पर एल ईडी लगाने का मकसद जन हित की सरकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं प्रधानमंत्री के मन की बात जैसे कार्यक्रमों का प्रसारण करना बताया जा रहा है । जबकि भारी यातायात वाली सड़कों पर इस प्रकार का प्रसारण एक नई मुसीबत को‌ न्यौता देने होंगा । सवाल यह है कि क्या एल ई डी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम को देखने के लिए सड़कों के बीचों बीच वाहनों को रोकने की इजाजत होगी अगर नहीं तो इसका औचित्य क्या है ?। साफ है कि यह जनता के टैक्स की बरबादी और ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के सिवा कुछ नहीं है।‌ साहनी ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा से जनहित के तहत सड़कों से स्मार्ट पार्किंग तथा एल ई डी को तुरंत हटाने की मांग की है । साहनी ने कहा कि अगर उक्त मांगों के हक में निर्णय नहीं लिया गया तो शिव सैनिकों को सड़कों पर उतरने एवं विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर महासचिव विकास बख्शी, मीडिया सलाहकार दीपक शर्मा भी मौजूद थे। @@@Report by AKHIL Pangotra