November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

नर सेवा नारायण सेवा समिति आर एस पुरा ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में राशन दिया

आरएसपुरा

सामाजिक दायित्व निभाते हुए नर सेवा नारायण सेवा समिति आर एस पुरा ने मीरां साहिब के गांव दरसौपुर में रहने वाले एक ज़रूरतमंद परिवार की बेटी की शादी के लिए सहायक राशन उपलब्ध करवाया। नर सेवा नारायण सेवा समिति आर एस पुरा के चेयरमैन स्वामी नरेंद्र दास जी महाराज तथा कोर्ट बाजार आर एस पुरा के प्रधान अनिल पंडित ने बताया कि परिवार के लोगों ने उनकी समिति से उनकी बेटी की शादी में सहयोग देने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि लड़की के परिवार वाले काफी गरीब थे और बेटी की शादी के लिए राशन का साधन भी नही हो रहा था। नर सेवा नारायण सेवा समिति आर एस पुरा के सदस्यों ने पैसे एकत्रित कर बेटी की शादी के लिए परिवार वालों ने जो सामान की लिस्ट दी थी। उनके घर में वह समान दे आए हैं। प्रधान अनिल पंडित ने कहा कि उनकी समिति द्वारा पहले भी तीन लड़कियों की शादी के लिए समान भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अगर आगे भी किसी गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए समान या किसी अन्य चीज की जरूरत पड़ती है तो वे उनकी समिति से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर समिति के सिकंदर भगत,सुनील गुप्ता,जयपाल गुप्ता,वरुण शर्मा,रतनलाल,रमणीक सिंह,परसोत्तम सोनू सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।