November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कांग्रेस नेताओं द्वारा उधमपुर में आज डॉक्टर जितेंद्र सिंह व देविका प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया।

कांग्रेस नेताओं द्वारा उधमपुर में आज डॉक्टर जितेंद्र सिंह व देविका प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया।

रिपोर्ट :- कुलदीप रामनगरीया

उधमपुर :- आज कांग्रेस के नेता सुमित मगोत्रा की अध्यक्षता में गोल मार्केट में व्यापारियों के साथ इकट्ठे होकर ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी जिन्होंने देवी का प्रोजेक्ट का काम लिया है उसका पुतला जलाया और सांसद डॉ जितेंद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी की !इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजमोहन शर्मा भी उपस्थित थे! सुमित मगोत्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया देविका प्रोजेक्ट के नाम पर जो शहर में सीवरेज का कार्य चल रहा है उसको लेकर पूरे शहर के लोग काफी परेशान है !क्योंकि इन प्रोजेक्ट वालों ने शहर के सभी वार्ड और बाजारों की सड़कों व गलियों को उखाड़ दिया है और उसकी मरम्मत की बजाए खानापूर्ति करके लोगों व दुकानदारों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है !मगोत्रा का कहना था कि चाहे लंबी गली हो ,MH रोड, मुख्य बस स्टैंड और सलाथिया चौक से लेकर रामनगर चौक तक दुपहिया वाहन और लोग भी नहीं चल पा रहे हैं लेकिन कंपनी को पूछने वाला कोई भी नहीं है ! उनका कहना था कि लॉकडाउन के चलते व्यापारियों का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है कंपनी की नालायकी की वजह से बाजार में खुदी हुई सड़क की वजह से मिट्टी वाह धूल उड़ती है दो पहिया वाहन गिरते रहते हैं जिसके चलते ग्राहक बाजार में नहीं आ रहा और दुकानदारों का लाखों का सामान मिट्टी से खराब हो रहा है ! कंपनी को चाहिए था कि दिन रात एक कर के खुदी सड़क की मरम्मत करके दो 4 दिन के भीतर उसको दुरुस्त किया जाना चाहिए था ! उन्होंने सांसद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह देविका में आकर फोटो खिंचवा कर चले जाते हैं क्या उन्होंने यह जरूरी नहीं समझा कि जमीनी स्तर पर देखा जाए कि देवका प्रोजेक्ट के नाम पर क्या कार्य चल रहा है ?उनका कहना था कि हम जिला प्रशासन व उपराज्यपाल से या मांग करते हैं कि कंपनी के खिलाफ जांच होनी चाहिए की प्रोजेक्ट क्या है और कार्य क्या चल रहा है ,कार्य की गुणवत्ता क्या है क्योंकि जो मिस्त्री का काम है वह भी मजदूर ही कर रहे हैं और इनको पूछने वाला कोई भी नहीं है! सुमित magotra ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही खराब की गई सड़कें व गलियों को कंपनी द्वारा दुरुस्त नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में कंपनी के खिलाफ आंदोलन की नीति तय की जाएगी इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग अशोक कुका, काला शाह ,शमीम,राजकुमार ,सोनू केसरी ,विकास खजुरिया ,मीनू शर्मा शिवम शर्मा ,सुशील राणा, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे!