November 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

श्री राजपूत करनी सेना जम्मू & कश्मीर UT ने एक बैठक आयोजित की यह बैठक राज्य प्रधान की अध्यक्षता में हुई!

श्री राजपूत करनी सेना जम्मू & कश्मीर UT ने एक बैठक आयोजित की यह बैठक राज्य प्रधान की अध्यक्षता में हुई! जिसमे उपाध्यक्ष समीर अंदोत्रा जी, महासचिब किरपाल सिंह जी, सचिन जम्वाल, रमन जम्वाल,शिल्पा ठाकुर जी, वीरेंदर सिंह जम्वाल, राकेश सिंह, रशपाल सिंह, अंकुश सिंह, रेशम चारक, लकी राजपूत और भी अन्य युवा मौजूद रहे!कोविड के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया और इस मोके पर श्री राजपूत करनी सेना जम्मू& कश्मीर UT के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्पण सिंह राजपूत ने कहा की जिस तरह कोविड -19 फैल रहा है ठीक उसी तरह से जंगल की आग भी फैल रही है !पिछले दिनों में उधमपुर केमिकल फैक्ट्री में लगी आग में फायर विभाग, वायु सेना असफल रही अंत में वायु सेना ने हेलीकाप्टर के जरिए उन्होंने मानसर जिल से पानी बरा और उस आग को नियंत्रण में लिया लेकिन जंगलो में जब आग लगती है तो वहा वहा सुनने और देखने वाला कौन है !इसे पूरी प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है !टेम्परेचर बढ रहा है गर्मी भी बढ़ेगी कितना घास निकले गा कितने जीब जंतु हताश होंगे !पहाड़ो में पीने की पानी की किलत है कितने जानवरो मरेंगे ! कही सारे पेड़ की वैरायटी खतम हो जाएगी जो हमारे प्रकृति को बैलेंस करते है !लोकल लोगो ने श्री राजपूत करनी सेना जम्मू & कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष से गुहार लगाई की जंगलो को आग से बचाया जाए!और मैंने गाऊवालों लोगो के साथ मानसर, मनवाल, सुरिंसर, मजालता, पिंगला माता, बगे माता जी के जंगलो का दौरा किया और देखा ना की वहा कोई रेंजर है, ना गॉर्ड नज़र आया बनविभाग को चाइए वह इस पर कड़ा संज्ञान ले ताकि प्रकृति को बचाया जाए और ग्लोबल वार्मिंग होने से रोका जाए!लोगो को कहना है एक हम इस महामारी से लड़ रहे है और दूसरा यह जंगलो में आग लगने से पशु पशुओ मर रहे है इससे सब पब्लिक प्लेस में आयगे जैसे की शेर, बाग आदि!अभी तो कोविड -19 आने वाले समय में जल संकट भी हो सकता है यह बात को निशय है! श्री राजपूत करनी सेना जम्मू & कश्मीर की टीम ने सरकार से अपील की है वृक्ष लगाये जाए, प्रकृति को बचयाजाए!