सवांददाता- राज नेगी
कालाढूंगी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग में तैनात हिंदी विषय की प्रवक्ता उषा यादव की कोरोना महामारी की चपेट में आने से निधन हो गया। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वह कई समय से अस्वस्थ चल रही थी। गुरुवार को उन्होंने एम्स ऋषिकेश अस्पताल में अंतिम सांस ली।
जानकारी के मुताबिक एक माह पूर्व जीजीआईसी कोटाबाग के 13 छात्राओं व शिक्षिकाओं समेत 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उनमें से एक शिक्षिका काशीपुर निवासी की थी। शिक्षिका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका उपचार एम्स अस्पताल से चल रहा था। वह छात्रों की पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहती थी। पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय के अन्य गतिविधियों में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा। शिक्षिका की मौत होने पर बीईओ भास्करानन्द पांडे सहित स्कूल स्टाफ के अन्य शिक्षकों ने उनके निधन पर शोक सवेंदना ब्यक्त की।
More Stories
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका
सीएम धामी ने की घोषणा- जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से देंगे अपना एक महीने का वेतन
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आरती आर्या के समर्थन में उतरी ग्राम सभा नयागांव चंदन सिंह की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं