November 14, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

रमजान के महीने में पेयजल की किल्लत से लोग बेहाल

कालाढूंगी। रमजान के महीने में भी जल संस्थान द्वारा कालाढूंगी नगर की पेयजल किल्लत को दूर नहीं किया जा रहा है। कालाढूंगी के मुस्लिम वार्डों में तो पेयजल किल्लत से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समाजिक कार्यकर्ता शाकिर हुसैन ने कहा तपती गर्मी मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र वार्ड नम्बर 3-4 व 5 रमजान के महीने में पीने के पानी के लिए लोगों को नहरों या बाजार के नलों पर जाना पड़ रहा है। जबकि इन दिनों 2 बजे के बाद लॉक डाउन भी लग जा रहा है ऐसे में क्षेत्र के लोगो को मजबूरी में घरों से बहार निकल कर रोजा रख कर पानी के लिए भटकना पड़ रहा है । उन्होंने कहा भंयकर गर्मी और रमजान महीने में भी जल संस्थान द्वारा पेयजल सप्लाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जलसंस्थान के जे,ई,फोन नही उठा रहे है उन्होंने शीघ्र ही जल संस्थान व प्रशासन से कालाढूंगी नगर की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।