बसपा के संस्थापक स्वर्गीय कांशीराम के निजी सचिव रहे पूरन सिंह और उनके भतीजे बलविंदर सिंह समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल
– राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में पटका और टोपी पहना कर सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया
– अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर बसपा, मध्य प्रदेश के प्रभारी पूरन सिंह ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया- संजय सिंह
– स्वर्गीय कांशीराम के भतीजे बलविंदर सिंह भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं, सभी का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है- संजय सिंह
– आज देश में कोई बाबा साहब के मिशन को लेकर चल रहा है, तो वो सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है- पूरन सिंह
– हमारा जो मिशन है, उस पर आम आदमी पार्टी काम कर रही है, इसलिए मैंने ‘‘आप’’ के साथ जुड़कर उस मिशन को पूरा करने फैसला किया- पूरन सिंह
नई दिल्ली, 20 जून, 2022
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय कांशीराम के निजी सचिव रहे और बसपा मध्यप्रदेश के प्रभारी पूरन सिंह अहिरवार अपने समर्थकों के साथ आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इसके अलावा, स्वर्गीय कांशीराम के भतीजे बलविंदर सिंह ने भी ‘‘आप’’ की सदस्यता ग्रहण की। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय ने पार्टी मुख्यालय में पटका और टोपी पहनाकर सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पूरन सिंह ने अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। स्वर्गीय कांशीराम के भतीजे बलविंदर सिंह भी ‘‘आप’’ परिवार में शामिल हुए हैं। सभी लोगों का पार्टी में स्वागत है। इस दौरान पूरन सिंह ने कहा कि आज देश में कोई बाबा साहब के मिशन को लेकर चल रहा है, तो वो सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है। हमारा जो मिशन है, उस पर आम आदमी पार्टी काम कर रही है। इसलिए मैंने ‘‘आप’’ के साथ जुड़कर उस मिशन को पूरा करने फैसला किया है। इस दौरान आम आदमी पार्टी, मध्यप्रदेश के प्रभारी मुकेश गोयल व वरिष्ठ नेता अशोक भी मौजूद रहे।
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय कांशीराम के निजी सचिव और बसपा मध्य प्रदेश के प्रभारी पूरन सिंह अहिरवार अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर पटका और टोपी पहना कर सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि इस देश को अगर संविधान देने का काम बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने किया, तो उस संविधान में दिए गए अधिकारों को राजनीतिक शक्ति के द्वारा जमीन पर उतारने का काम स्वर्गीय कांशीराम जी ने किया। उन्होंने बहुजन समाज के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। ऐसे स्वर्गीय कांशीराम जी के निजी सचिव पूरन सिंह अहिरवार जो बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी रह चुके हैं और कई राज्यों में इन्होंने बहुजन समाज पार्टी के लिए काम किया है। वर्तमान में पूरन सिंह बसपा मध्य प्रदेश के प्रभारी थे। आज वो अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो गए हैं। वो नीतियां, जो शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली, पानी, जो गरीब आदमी और हिन्दुस्तान के आम आदमी के लिए है। ऐसी नीतियों जो समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करती हैं। आजादी के बाद दिल्ली सरकार, देश की पहली सरकार है, जिसने फैसला लिया कि हम बाबा साहब के लिखे गए संविधान को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का काम करेंगे। आज तक किसी भी सरकार ने ऐसा फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छी बात है कि आज पूरन सिंह के साथ स्वर्गीय कांशीराम जी के भतीजे बलविंदर सिंह भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। सभी लोगों का ह्दय से आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है।
आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के उपरांत पूरन सिंह अहिरवार ने कहा कि मैं मान्यवर कांशीराम साहब के लेख पढ़कर प्रभावित हुआ था और 1980 में उनके द्वारा शुरू किए गए दलित शोषित समाजिक आंदोलन का हिस्सा बना। 1984 से मैं विदिशा से बसपा से लोकसभा चुनाव लड़ा। मेरे काम से प्रभावित होकर मान्यवर साहब ने मुझे कई जिम्मेदारियां दीं। मैंने समाज के हित में अपने समय का हमेशा सदुपयोग किया। इससे प्रभावित होकर मान्यवर कांशीराम साहब ने मुझे अपना निजी सचिव और पार्लियामेंट्री सचिव बनाया। बसपा ने 1989 में एक आंदोलन शुरू किया, जिसका नारा मंडल आयोग लागू करो, वरना कुर्सी खाली करो था। इसमें मैंने सक्रिय भूमिका निभाई। इसी दौरान मुझे रेलवे में नौकरी मिली। वहां करीब छह साल तक नौकरी की। 1996 में मैने एनटीपीसी में नौकरी शुरू की। इस दौरान भी समाजिक कार्य से जुड़ा रहा। मैंने बसपा के वरिष्ठ नेताओं सामने माध्य प्रदेश में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के कारणों को रखा और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठन में कुछ परिवर्तन करने की मांग की, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गई। आज बसपा सुप्रीमो बहन मायावती जी अपने परिवार के तीन-तीन लोगों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी हैं।
पूरन सिंह ने आगे कहा कि मेरे दोनों बेटे आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। मैं भी अध्ययन किया कि आम आदमी पार्टी हमारी विचारधारा को सही तरीके से लागू कर रही है। इन बातों से लेकर मैंने कई लोगों से बात भी की। मैं पिछले एक साल से दिल्ली में रह रहा हूं। इस दौरान मैंने दिल्ली मॉडल की गहराई से जांच पड़ताल की और इससे काफी प्रभावित हूं। बाबा साहब के मिशन को आज देश में कोई लेकर चल रहा है और उस पर काम कर रहा है, तो वो सिर्फ अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी है। मैं अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों से बहुत ही प्रभावित हूं। हमारे समाज के सामने शिक्षा सबसे बड़ी चुनौती है। बाबा साहब का नारा भी है कि शिक्षित बनो। जब हमने दिल्ली में शिक्षा का मॉडल देखा और जब हमको पता चला कि जिनके माता-पिता सड़कों पर झाड़ू लगाते हैं या मजदूरी करते हैं, उनके बच्चे आईआईटी में निकल रहे हैं। हमारा जो मिशन है, वो आम आदमी पार्टी पूरा कर रही है। तब हमने फैसला किया कि क्यों न हम आम आदमी पार्टी से जुड़कर उस मिशन को पूरा करें। उसी भावना से आज मैंने अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया।
पूरन सिंह अहिरवार के साथ यह लोग भी ‘‘आप’’ में हुए शामिल
-गीतावली अहिरवार, बसपा लोकसभा प्रभारी विदिशा
-बलविंदर सिंह
-वरुण अंबेडकर
-नरेश जाटव
-राम गोपाल यादव
-प्रकाश चंद्र सोनी
-रमेश चंदेल
-गोपाल सूर्यवंशी
-भानवर सिंह झाला
-अजय श्रीवास्तव
-गोपी लाल ठाकरे
-सुखदेव सिरोह
-यशवंत सिंह मीणा
-डॉ. धर्मेंद्र सिंह अहिरवार
-प्रमोद लाल सत्यार्थी
-अनिवेश जाटव
-श्याम बाबू अहिरवार
-द्वारका प्रसाद धाकड़
More Stories
रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर ने महादेव ऐप घोटाले में आरोपों का किया ज़ोरदार खण्डन।
ADC BILLAWAR has organised Block Diwas Program.
Inter-School Games Concluded in Zone Surankote at HURMI DHAKI GROUND