November 20, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

शिवसेना का भोले के भक्तों को बेखौफ यात्रा पर आने का आमंत्रण

जम्मू :- शिवसेना ने आगामी 30 जून को शुरू होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश के पर्यटन स्थलों , मंदिरों तथा बाजारों में आने जाने की आजादी के साथ स्थानीय लोगों को यात्रा के दौरान सेवाओं में प्राथमिकता देने की मांग की है ।
इसके साथ ही शिव‌ सैनिकों ने जम्मू कश्मीर पुलिस समेत अन्य सुरक्षा बलों ‌की तैनाती एवं सुरक्षा घेरे पर पूर्ण विश्वास जताते हुए , दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को रिकार्ड संख्या में बेख़ौफ़ पहुंचने एवं आंतकवादी संगठनों की गीदड़ भभकीयो का मुंह तोड जवाब देने का आव्हान किया गया।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने अमरनाथ आने के इच्छुक श्रद्धालुओं से बेख़ौफ़ यात्रा का हिस्सा बनने और भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने का न्यौता दिया । साहनी ने कहा कि अमरनाथ यात्रीयो के स्वागत के लिए 29 जून को शिव सैनिक कश्मीर की तरफ कूच करेंगे। इसके साथ ही साहनी ने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्थानीय लोगों के हक में आवाज बुलंद करते हुए प्रशासन एवं श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड से श्रद्धालुओं को सुरक्षा धेरे में बांध कर रखने की जगह जम्मू के अन्य पर्यटन स्थलों एव‌ प्राचीन मंदिरों के दर्शनों के लिए आने जाने की आजादी देने की मांग की है । जिससे स्थानीय व्यापारियों को मंदी के दौर में कुछ राहत पहुंचे। इसके साथ ही
साहनी ने पहलगाम के स्थानीय लोग जो दशकों से यात्रा मार्ग पर टैंट, घोड़े, पिट्ठू की सेवाएं दे रहे , श्राईन बोर्ड से इन्हें तमाम सेवाओं में प्राथमिकता देने की मांग की है । साहनी ने कहा कि पहलगाम के स्थानीय लोगों का आरोप है कि श्राईन बोर्ड द्वारा ठेकेदार प्रथा को बढ़ावा देने से स्थानीय लोगों को खाली हाथ रहना पड़ रहा हैं । जबकि अमरनाथ यात्रा इन लोगों के लिए आय का बड़ा एवं एकमात्र साधन है । साहनी ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जो कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन है , यात्रियों की सुविधा एवं हर संभव मदद के लिए श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड कार्यालय को जम्मू के मुख्य आधार शिविर भगवती नगर में स्थांतरित करने तथा तमाम जानकारियों से लैस कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग उठाई गई । इस मौके पर मीनाक्षी छिब्बर, विकास बख्शी, चेयरमैन राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, संजीव कोहली, राज सिंह, गीता लखोतरा, राजेश हांडा, डिम्पल उपस्थित रहे। @@@@Report by AKHIL Pangotra