November 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

साईबर क्राईम एवं बढ़ते अपराधिक मामलों के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन

साईबर क्राईम एवं बढ़ते अपराधिक मामलों के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन ,

माता‌ वैष्णो के श्रद्धालू भी हो रहे ठगी के शिकार — साहनी

जम्मू। प्रदेश में बढते साईबर क्राईम एव‌ अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर शिवसेना की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व में एकत्रित शिव सैनिकों ने साईबर अपराधों पर अंकुश लगाने , जवाबदेही तय करने , साईबर सैल को हाईटैक बनाने तथा जम्मू कश्मीर में रह रहे प्रवासीयो की पुलिस वैरिफिकेशन की मांग की है ।‌
साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया का सपने पर साईबर क्राईम भारी साबित हो रहा है ।‌ जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में साईबर क्राईम अपना जाल बिछा भोलीभाली जनता की जमापूंजी को लूट रहा है ।साहनी ने कहा कि जम्मू संभाग की बात करे तो साइबर अपराध के दर्ज मामलों में एक साल में करीब 35 फीसदी की बढ़ोतरी और कश्मीर में भी रोजाना साईबर क्राईम की वारदातें सामने आ रही है। साईबर अपराधी श्री माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को भी अपना‌ निशाना बना रहे हैं। माता वैष्णो देवी यात्रा की हैलीकॉप्टर की फेक टिकटें जारी कर , यात्रीयो को लूटा जा रहा है। वही बैंक खाताधारकों के बारे में भी धोखे से जानकारियां हासिल कर उन्हे चूना लगाया जा रहा है। हालांकि साइबर सैल ने आनलाइन एवं बैंक अकाउंट से ठगी के बहुत से मामलों को हल भी किया गया, मगर पूर्ण रूप से अंकुश के लिए साईबर तंत्र को हाईटेक बनाने एवं जनता को जागरूक करना बेहद जरूरी है। वही जम्मू में चोरी , गुंडागर्दी , देहव्यापार जैसे बढते आपराधिक मामलों पर भी गहरी चिंता जताई गई । साहनी ने कहा का जम्मू-कश्मीर पुलिस की काबिलियत एवं सतर्कता पर उन्हें पूरा विश्वास है । लेकिन पिछले कुछ समय से संदिग्ध प्रवासी लोगों की बढ़ती संख्या और उनके द्वारा अपराधों को अंजाम देने और फरार हो जाना एक बहुत बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है ।‌ साहनी ने जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक से उपरोक्त अपराधों को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए तमाम प्रवासियों की पुलिस वैरिफिकेशन करवाने की मांग की है । साहनी ने जनता से भी बाहरी राज्यों के नागरिकों को किराय पर धर देने अथवा काम देने से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन अवश्य करवाने की अपील की है । इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, चेयरमैन राकेश गुप्ता, सचिव नगीना खान , राकेश‌ हांडा , प्रवीण कुमार‌ , बोधराज, अरूण , दीपक समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। @@@Report by AKHIL Pangotra