November 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कालाढूंगी के चूनाखान क्षेत्र में हुआ बन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

सवांददाता- राज नेगी

कालाढूंगी। कालाढूंगी विधानसभा के चूनाखान क्षेत्र में तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के डीएफओ बलवंत शाही व बैलपड़ाव रेंज के वन क्षेत्राधिकारी एवं वन कर्मचारियों द्वारा वन महोत्सव 2021 का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में वृक्षों के महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ,वृक्षों का महत्व किस प्रकार जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रखता है ,इस बात की जानकारी भी दी गई ।
वहीं कालाढूंगी विधायक व कैबिना मंत्री बंशीधर भगत ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। वन महोत्सव के आयोजन में कैबिना मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि बृक्षों का महत्व मानव जीवन में अहम योगदान रखता है ।इसलिए हम सभी लोगों को संकल्पित होकर वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए और अधिक से अधिक संख्या में बृक्षारोपण करना चाहिए।