सवांददाता- राज नेगी
कालाढूंगी। प्रदेश की भाजपा सरकार पर महाकुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग घोटाले के विरोध में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कालाढूंगी में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्य बस स्टैंड पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीप सती के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हरिद्वार कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग में गड़बड़ी के मामले में प्रदेश सरकार ने जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ किया है। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आवाज उठाई और कहा कि हरिद्वार के कुम्भ मेले के घोटाला का संपूर्ण ब्यौरा एकत्र कर मामले की जांच उच्चस्तरीय कमेटी से कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा घोटाले की जांच में दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। एसआईटी द्वारा कोरोना जाँच में फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद एक कंपनी व दो लैब पर केस दर्ज कराया गया है, लेकिन ये काफी नहीं है। इस मामले में हत्या का अभियोग दर्ज होना चाहिये। इस दौरान पुतला दहन करने वालों में विक्रम सामन्त, नगर अध्यक्ष वकील अहमद, नदीम अहमद, आसिफ रजा सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका
सीएम धामी ने की घोषणा- जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से देंगे अपना एक महीने का वेतन
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आरती आर्या के समर्थन में उतरी ग्राम सभा नयागांव चंदन सिंह की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं