सवांददाता- राज नेगी
कोटाबाग/कालाढूंगी। ग्राम प्रधान संघठन कोटाबाग ने मनरेगा घोटाले व सोशल मीडिया में ग्राम प्रधानों की छबि धूमिल करने वाले ललित जोशी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर जांच करने की मांग की है। ग्राम प्रधान संगठन कोटाबाग के अध्यक्ष हीराबल्लभ बधानी ने कहा कि कोटाबाग के ग्रामीण ललित जोशी ने सोशल मीडिया में ग्राम विकास अधिकारी दीपेंद्र शर्मा व रोजगार सेवक राहुल गुप्ता पर विकास कार्यों में हो रहे भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधानों की छबि धूमिल करने का प्रयास किया है।
शनिवार को ग्राम प्रधान संगठन कोटाबाग के अध्यक्ष हीराबल्लभ बधानी के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधानों ने थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाई की मांग की है। दर्जनों ग्राम प्रधानों ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की बात कही। थानाध्यक्ष महंत ने बताया कि ग्राम प्रधान संगठन द्वारा आरोपी ललित जोशी के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया गया है। पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है। इस दौरान शिकायती पत्र देने वालों में ग्राम प्रधान गोपाल सिंह, पदमा जोशी, प्रकाश सिंह, भावना तिवारी, दीपक गोस्वामी सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका
सीएम धामी ने की घोषणा- जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से देंगे अपना एक महीने का वेतन
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आरती आर्या के समर्थन में उतरी ग्राम सभा नयागांव चंदन सिंह की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं