देहरादून। शनिवार को प्रदेश भर में 463 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 695 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। साथ ही 19 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 6928 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 5021 एक्टिव केस हो चुके हैं। सबसे ज्यादा देहरादून में 124 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 30, बागेश्वर जिले में 22, चमोली जिले में 12, चंपावत जिले में 25, हरिद्वार जिले में 93 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 53, पौड़ी जिले में 13, पिथौरागढ़ जिले में 45, रुद्रप्रयाग जिले में 8, टिहरी जिले में 15, उधमसिंह नगर में 20 और उत्तरकाशी जिले में 3 केस आये है।
More Stories
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका
सीएम धामी ने की घोषणा- जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से देंगे अपना एक महीने का वेतन
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आरती आर्या के समर्थन में उतरी ग्राम सभा नयागांव चंदन सिंह की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं