सवांददाता- राज नेगी
कालाढूंगी। कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर ब्रमबुबु मन्दिर के पास हाईवे से लगभग एक किलोमीटर अंदर कालाढूंगी रेंज के जंगल मे नलनी के युवक का शव बरामद किया गया है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जांच में पुलिस ने प्रथमदृष्टया आत्महत्या का कारण विषैला पदार्थ गटकने की बात कही है। हालांकि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक नलनी निवासी युवक चन्दन अधिकारी पुत्र स्व० दीवान सिंह बीते दिवस रुद्रपुर से अपनी स्कूटी से घर को आ रहा था। कालाढूंगी के पास स्थित ब्रमबुबु मंदिर के पास से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने बेटे के लापता होने की सूचना कालाढूंगी पुलिस को दी। शुक्रवार को पुलिस ने दोबारा जंगल मे तलाशी अभियान जारी किया। हाईवे से करीब एक किलोमीटर अंदर जंगल से युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मरने से पहले युवक ने परिजनों से की थी वीडियो कॉल में बात।
कालाढूंगी। परिजनों के मुताबिक चन्दन का बीते दिवस दोपहर के समय मोबाईल में वीडियो कॉल आया था। वीडियो काल मे चन्दन ने परिजनों को अपनी पीड़ा बताई और कहा कि मुझे किसी बात को लेकर चिंता है। उसने कहा माँ में आखिर क्या करूँ। सिर से पिता का साया भी उठ गया। युवक की मौत अपने पीछे कई सवाल खड़े कर गई। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
More Stories
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका
सीएम धामी ने की घोषणा- जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से देंगे अपना एक महीने का वेतन
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आरती आर्या के समर्थन में उतरी ग्राम सभा नयागांव चंदन सिंह की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं