November 20, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

छोराजाली गांव में 30 लोगों की रैपिड जांच 3 लोगों की रिपोर्ट निकली पॉजिटिव

सवांददाता- राज नेगी

कालाढूंगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रोस्टर के मुताबिक शुक्रवार को कालाढूंगी बन्दोबस्ती के छोराजाली-चांदनीचौक गांव में कोविड-19 जांच शिविर लगाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता नवीन खोलिया व ग्राम प्रधान मीनाक्षी आर्या के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 30 लोगों का रैपिड जांच किया। जिनमें तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिसमें एक महिला व दो पुरूष है।
सीएचसी कालाढूंगी चिकित्साप्रभारी डॉ0 अमित मिश्रा ने बताया कि जांच में 3 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। तीनों को होम-आइसोलेट के दिशा-निर्देश दिए गए है। चिकित्साप्रभारी डॉ0 मिश्रा ने सभी लोगों से मास्क व दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की है।