November 22, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

जुकाम बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत अस्पताल में चेकअप करवाएं-पन्कज् शर्मा,तहसीलदार Billawar

बिलावर 7 मई (अंजू )उपजिला बिलावर में लगातार करोना के केसों में बढ़ोतरी हो रही है जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है तहसीलदार बिलावर पंकज शर्मा हर दिन प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों का जायजा खुद लेते हैं उनका कहना है कि प्रशासन के अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के लिए मसीहा बने हैं किंतु अब लोगों को भी चाहिए कि वह भी अपनी और अपने लोगों की मदद खुद भी करें पंकज शर्मा ने इस गंभीर स्थिति को देखकर लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी जुकाम बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत अस्पताल में चेकअप करवाएं इसके अलावा उन्होंने जो पॉजिटिव किए हैं उन लोगों को होम आइसोलेट किया है उनसे भी अपील की है कि 14 दिन होम आइसोलेशन में ही रहे अगर कोई घर के बाहर घूमता है तो वह दूसरों के लिए भी खतरा बन सकता है ऐसी कोई भी जानकारी उनको मिलती है तो उक्त शख्स के शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी आज उन्होंने बताया कि सुकराला गांव को भी कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है पिछले कल वहां पर 100 लोगों के रैपिड टेस्ट किए गए जिसमें से 15 पॉजिटिव पाओगे उसके बाद कंटेनमेंट जोन घोषित करके पुलिस का पहरा लगा दिया गया है इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन के अधिकारी आए दिन गांव गांव का दौरा कर रहे हैं और स्थिति का जायजा खुद ले रहे हैं ताकि इस करोना जैसी महामारी से निपटा जाए