November 17, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

बाल संत साहिल जी महाराज के प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को किया गया निहाल

आर एस पुरा: आर एस पुरा के सीमावर्ती गांव सातराईयां में शिव परिवार मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष पर 7 मई से जारी विराट संत सम्मेलन के छठे दिन बाल संत साहिल जी महाराज द्वारा आए हुए श्रद्धालुओं को अपने प्रवचनों के माध्यम से निहाल किया गया. इससे पहले मंदिर में पहुंचने पर मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा बाल संत साहिल जी महाराज का जोरदार तरीके के साथ भगवान जय श्रीराम के जयकारों के साथ स्वागत हुआ. इस मौके पर अपने प्रवचनों के माध्यम से संगत को निहाल करते हुए बाल संत साहिल जी महाराज ने कहा कि देश के हर एक नागरिक को अपने देश के प्रति वफादार रहना चाहिए और जो लोग राष्ट्र के प्रति पूरी तरह से वफादार तथा ईमानदार रहते हैं उन पर भगवान भी प्रसन्न होते हैं. उन्होंने कहा कि इंसान के जीवन में तरह तरह के संकट आते हैं लेकिन इंसान को कभी भी इन संकटों से घबराना नहीं चाहिए और जो लोग संकट के समय घबराते नहीं हैं उनका साथ देते हैं.

मंदिर कमेटी द्वारा विशाल धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए कमेटी के सदस्यों की सराहना की और कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से क्षेत्र में सुख समृद्धि तथा आपसी भाईचारा बना रहता है तथा युवा पीढ़ी को भी सनातन धर्म के प्रति जागरूकता मिलती है. इस मौके पर सरपंच बिना देवी, रवि पंडित तथा प्रवीण सिंह ने बताया कि हर वर्ष शिव परिवार मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष पर विराट संत सम्मेलन का आयोजन मंदिर कमेटी की तरफ से किया जाता है और कल 13 मई को इस विराट संत सम्मेलन का विशाल भंडारे के साथ समापन हो जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और पुण्य के भागी बने.