December 3, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: एक युवक की बस की चपेट में आने से हुई मौत

आर एस पुरा: आर एस पुरा क्षेत्र के गांव कोटली शाह दुल्ला के पास रविवार को बस से उतरते समय एक युवक बस की चपेट में आ गया. जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जम्मू से आर एस पुरा की तरफ आ रही एक बस जब गांव कोटली कोटली शाह दुल्ला के पास पहुंची तो बस में सवार युवक बस से नीचे उतरने लगा और उतरते समय वह बस की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। फिलहाल अंतिम समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी और उसका मृतक शरीर मृत गृह में रखा गया था.