November 17, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

ब्लॉक आर एस पुरा की कोटली गला बाना पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया

आर एस पुरा: ब्लॉक आर एस पुरा की कोटली गला बाना पंचायत में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों की तरफ से पंचायत की समस्याओं को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष रखा गया. पंचायत के सरपंच सूरज प्रकाश गारा की अध्यक्षता में आयोजित इस ग्राम सभा के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के साथ, बिजली, कृषि, स्वास्थ्य के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए. इस मौके पर पंचायत के सरपंच सूरज प्रकाश ने कहा कि पंचायत की तरफ से लगातार सरकार के समक्ष मांग रखी गई है कि पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कार्य होना चाहिए लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. सरपंच ने कहा कि हाल ही में पंचायत में जितने भी बैक टू विलेज कार्यक्रम हुए हैं. पंचायत प्रतिनिधियों के तरफ से अधिकारियों के समक्ष पंचायत में पंचायत भवन के निर्माण कार्य की बात रखी गई है लेकिन अभी तक संबंधित विभाग या फिर सरकार की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया गया है.

उन्होंने कहा कि पंचायत भवन ना होने के कारण पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि पंचायत में जब भी कोई कार्यक्रम आयोजित होता है तो उसके लिए जगह नहीं मिलती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायतों में रुपए विकास कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाना चाहिए तथा पंचायत में साफ सफाई के लिए विशेष योजना बननी चाहिए। सरपंच ने इस मौके पर सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि समय-समय पर पंचायत में ग्राम सभाएं होने के कारण पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का मौका मिलता है और आज जो ग्राम सभा आयोजित हुई है उसमें लगभग सभी विभागों के अधिकारी भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. ग्राम सभा के दौरान पंचायत के नायब सरपंच मनोज कुमार, पंच बचन लाल, पंच ज्योति देवी, पंच सागर सिंह, पंच रेनू देवी तथा पवन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.