October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

ऑल जम्मू कश्मीर बटवाल सभा की तरफ से गांव चौहाला में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आर एस पुरा: ऑल जम्मू कश्मीर बटवाल सभा की तरफ से शुक्रवार को गांव चौहाला में कार्यक्रम का आयोजन कर भगवान गौतम बुद्ध की 2567 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक तरीके के साथ मनाई गई. सभा जम्मू कश्मीर अध्यक्ष मास्टर अजायब सिंह मोटन तथा कार्यकारी प्रधान सतपाल मांडी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे जिन्होंने भगवान गौतम बुद्ध जी के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर अपने विचार रखते हुए सभा के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर अजायब सिंह मोटन ने कहा कि आज पूरे विश्व में भगवान गौतम बुद्ध की जयंती श्रद्धा पूर्वक तरीके के साथ मनाई जा रही है और इसी के चलते आज ऑल जम्मू कश्मीर बटवाल सभा की तरफ से भी कार्यक्रम का आयोजन कर भगवान गौतम बुद्ध को याद किया गया है तथा उनके समक्ष नमन किया गया है. उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने वैशाख की पूर्णिमा के दिन भगवान गौतम बुद्ध जी का अवतार हुआ था इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने हमें बताया कि हमें किस तरह से एक साधारण स्वभाव में रहना चाहिए और हमेशा दूसरों का भला करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़े ऐसे कई प्रसंग हैं जो हमें बताते हैं कि भगवान गौतम बुद्ध से इंसान के साथ-साथ इस धरती पर रहने वाले पशु पक्षियों का दर्द भी नहीं देखा जाता था. उनमें सभी के लिए दया की भावना थी. इस मौके पर सभा के कार्यकारिणी अध्यक्ष सतपाल मांडी ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया और कहा कि आज पूरे विश्व में भगवान गौतम बुद्ध जयंती श्रद्धा पूर्वक तरीके के साथ मनाई जा रही है और इस सिलसिले में उनकी सभा की तरफ से भी हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस दौरान उन्होंने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया और कहा कि हमें हमेशा भगवान गौतम बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चलकर दूसरों की सेवा करने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान समाज सेविका पूजा मोटन को जम्मू कश्मीर बटवाल सभा महिला इकाई का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया तथा उनका सभी सदस्यों द्वारा हार पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर बटवाल सभा के युवा प्रधान गारू राम मोटन, महासचिव कामरेड करनैल, वरिष्ठ उप प्रधान सरपंच अशोक कुमार, महासचिव देशराज, पंच जनकराज, पंच शकुंतला देवी, पंच शालू राम, सुभाष चंद्र वेदपाल आदि भी मौजूद रहे.