November 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: मीरा साहिब में जिला उपायुक्त जम्मू अवनी लवासा की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन

आर एस पुरा: ब्लॉक मीरा साहिब में स्वच्छ भारत मिशन को बेहतर तरीके के साथ चलाने पर चर्चा करने के मकसद से ब्लॉक कार्यालय मीरा साहिब में जिला उपायुक्त जम्मू अवनी लवासा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान डीडीसी मीरा साहिब विद्या मोटन, बीडीसी चेयरमैन दिलीप कुमार, एसडीएम रामलाल शर्मा तथा तहसीलदार आर एस पुरा, ब्लॉक विकास अधिकारी गुरजीत सिंह सहित विभिन्न पंचायतों के सरपंच पंच तथा अन्य लोग भी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान डीडीसी तथा बीडीसी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने ब्लॉक मीरा साहिब में स्वच्छता अभियान को बेहतर तरीके के साथ चलाने पर अपने अपने सुझाव दिए. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला उपायुक्त जम्मू ने कहा कि शहरी क्षेत्र से जब हम ग्रामीण क्षेत्र की तरफ आते हैं तो सड़क किनारे तथा अन्य जगहों पर लगे गंदगी के ढेर इस तरफ इशारा करते हैं कि स्वच्छता अभियान को बेहतर तरीके के साथ चलाने की जरूरत है और इसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और इस अभियान को पंचायत स्तर तक बेहतर तरीके के साथ चलाने पर विचार किया है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग के साथ इस अभियान को बेहतर तरीके के साथ चलाया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग मांगा और कहा कि इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए आम लोगों का भी सहयोग होना बहुत जरूरी है. इस मौके पर बीडीसी चेयरमैन दिलीप कुमार ने कहा कि पिछले दिनों क्षेत्र में विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी और इसमें जनता का भी सहयोग मिला था लेकिन अभी भी कुछ कमियां हैं जिन्हें हम सबको मिलकर दूर करने की जरूरत है! बैठक के दौरान अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.