October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: श्री गुरु रविदास सुखसागर भवन सिकंदरपुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

आर एस पुरा: श्री गुरु रविदास एस.एस ट्रस्ट सिकंदरपुर कोठे जम्मू की तरफ से मंगलवार श्री गुरु रविदास सुखसागर भवन सिकंदरपुर में कार्यक्रम का आयोजन कर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनकी 132 वी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर श्री श्री 108 संत गुरदीप गिरी जी महाराज मुख्य तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए जिन्होंने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालने के साथ साथ आए हुए श्रद्धालुओं को अपने प्रवचनों के माध्यम से निहाल भी किया। इस कार्यक्रम में जम्मू नगर निगम के डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर श्री श्री 108 संत गुरदीप गिरी जी महाराज ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान में देश के हर एक नागरिक को एक समान अधिकार दिया और हर माता-पिता का कर्तव्य बनता है कि वह अपने बच्चों को बाबा साहिब के जीवन के बारे में अवगत करवाएं ताकि हमारा समाज आगे बढ़ सके. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन काफी संघर्ष में रहा और उन्होंने सभी संघर्षों का सामना करते हुए उचित शिक्षा भी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि सभी को समाज की भलाई तथा बेहतरी के लिए अपना योगदान देने की जरूरत है और हमें हमेशा सच्चाई तथा शांति के मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर जम्मू नगर निगम के डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया ने कहा कि सभी को बाबा साहिब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन के बारे में जानकारी हासिल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज को बांटने वाले लोगों से हमें सतर्क रहने की जरूरत है. इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन सी.एल बनाल, केसर सिंह, नथा राम अंगराल, महासचिव डीडी शिवगोत्रा, एम एल बनाली, कैप्टन मनोहर लाल, कैप्टन तरसेम लाल, के एल थापा राजकुमार, सोनू हीर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.