October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा- जम्मू साउथ इकाई की तरफ से श्री अन्न योजना को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आर एस पुरा: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की आर एस पुरा- जम्मू साउथ इकाई की तरफ से रविवार को श्री अन्न योजना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को मोटे अनाज जिसे अब श्री अन्न की पहचान दी गई है के बारे में जागरूक किया गया. भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गुरदीप पकाया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा की जिला अध्यक्ष रेखा महाजन मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल हुई. इसके अलावा डीडीसी आर एस पुरा प्रोफेसर गारू राम भगत, जिला महामंत्री आकाश चोपड़ा, विक्रम शर्मा तथा मंडल प्रधान विक्रम संधू सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रेखा महाजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक मनाए जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत भाजपा की तरफ से विभिन्न सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जा रहा है और उसी के तहत आज भाजपा किसान मोर्चा की जिला इकाई की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को मोटे अनाज जिसे अब श्री अन्न की पहचान दी गई है. उसके बारे में जागरूक किया गया है. महाजन ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स साल घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लोगों को मोटे अनाज के प्रति जागरूक करने के मकसद से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोटा अनाज की खेती करना काफी सरल है वहीं इसका सेवन भी इंसान के लिए काफी फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि पुराने समय में लोग ज्वार, बाजरा मक्की आदि का सेवन करते थे जिसके चलते वह पूरी तरह से फिट रहते थे लेकिन मौजूदा समय में युवा पीढ़ी फास्ट फूड की तरफ अग्रसर हुई है जिस कारण लोग के ही जानलेवा बीमारियों का शिकार भी हो रहे हैं ऐसे में हमें मोटे अनाज की तरफ अपना ध्यान देने की जरूरत है और किसानों को भी इसकी खेती करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि किसान गेहूं तथा धान की फसल के साथ-साथ मोटे अनाज की खेती भी शुरू करें।