November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

जम्मू: किसान नेता सुभाष दसगोतरा की देखरेख में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

जम्मू: गांव कृष्णा नगर से लेकर गाजिया तक जाने वाले मार्ग के बीच रिंग रोड के अंडरपास के नीचे पानी की निकासी का कोई साधन न होने के कारण बारिश का पानी जमा होने पर शुक्रवार को मार्ग से आने जाने वाले लोगों ने किसान नेता सुभाष दसगोतरा की देखरेख में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया| प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि उक्त मार्ग के बीच रिंग रोड गुजर रहा है जहां पर अंडरपास बनाया गया है ताकि वाहनों की आवाजाही हो सके और ऊपर से रिंग रोड की बदस्तूर चलता रहे लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि अंडरपास के नीचे पानी की निकासी का कोई भी साधन नहीं है जिसके चलते जब भी बारिश आती है तो सारा पानी अंडरपास के नीचे जमा हो जाता है जोकि कई कई दिन तक जमा रहता है जिसके चलते आने जाने वाले चाहे पैदल आने वाले लोग हो चाहे दो पहिया वाहन चालकों हर किसी को पानी से ही गुजर कर जाना पड़ता है. किसान नेता सुभाष दसगोतरा ने कहा कि सरकार ने कई करोड़ लगाकर रिंग रोड का निर्माण कराया है मगर जहां जहां अंडरपास बनाए गए हैं वहां वहां पानी की निकासी का कोई साधन उपलब्ध नहीं कराया गया जिसके चलते अंडर पास के नीचे गंदगी का आलम है और बारिश का पानी जमा हो रहा है.