November 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आरएसपुरा: जम्मू कश्मीर पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चों को किया जागरूक

आरएसपुरा: जम्मू कश्मीर पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए आरएसपूरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को जागरूक किया। इस दौरान एक जागरूक रैली का आयोजन भी किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूली बच्चों व सरकारी डिग्री कॉलेज के बच्चों ने भाग लेकर आरएसपुरा मुख्य कस्बे में एक रैली निकाल लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। इस रैली को एसडीपीओ आरएसपुरा सुरेंद्र सिंह व थाना प्रभारी आरएसपुरा पवन डोगरा ने हरि झंडी दिखाकर रंजीत रिजॉर्ट से शुरू करवाया। जहां से शुरू होकर जागरूक रैली विभिन्न गांव से होते हुए आरएसपुरा मुख्य बाजार से होकर पुलिस स्टेशन आरएसपुरा में समाप्त हुई।

इस दौरान बच्चों ने लोगों को नशे से बचने के लिए जागरूक किया। इससे पूर्व नशे पर एक वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूली बच्चों ने भाग लेकर नशे और नशे से होने वाले दुष्प्रभाव व इससे बचने को लेकर अपने विचार साझा किए। इस प्रतियोगिता में आर्यन हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र भविष्य गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे जबकि दूसरा अभी पलाथिया व वंशिका उत्तम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डॉक्टर सुनील खोसला ने मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहकर बच्चों को दिन प्रतिदिन बढ़ रहे नशे के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ आरएसपुरा सुरेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आज समाज में बढ़ रहे अपराध की सबसे मुख्य वजह नशा है। उन्होंने कहा कि समाज में जो क्राइम व कानून व्यवस्था की समस्या पुलिस के समक्ष आ रही है,उसमें सबसे ज्यादा अहम रोल युवाओं में नशा का है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी इस नशे को समाज से समाप्त करने में सबसे ज्यादा योगदान दे सकती है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि वह अपने आसपास इस नशे को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करें व पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार इस प्रयास कर रही है कि युवाओं को नशे के प्रति जागयक करे व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को खेलों के प्रति जाेड़ रही है। इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी पवन डोगरा सहित भाजपा जिला महासचिव अकाश चोपड़ा तथा वरिष्ठ पत्रकार दलजीत सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।