November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: शहीद भगत सिंह राजगुरु तथा सुखदेव को उनके शहीदी दिवस पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

आर एस पुरा: ब्लॉक आर एस पुरा की राठाना पंचायत की सरपंच शक्ति वाला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीद भगत सिंह राजगुरु तथा सुखदेव को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर पंचायत के पंच यशपाल सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस मौके पर सरपंच तथा अन्य लोगों ने शहीदों के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलकर देश हित में काम करने का प्रण लिया। इस मौके पर सरपंच शक्ति वाला ने पंचायत के युवाओं में खेलों का सामान वितरित किया और युवाओं को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत के युवाओं में खेलों का सामान वितरित किया जाएगा।

इस मौके पर पंच यशपाल ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को श्रद्धांजलि पंचायत की सरपंच शक्ति वाला की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायत के युवाओं में खेलों का सामान भी वितरित किया गया ताकि क्षेत्र के युवा बुरी आदतों से दूर रहकर खेलों की तरफ आगे आ सके. उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए हम सब को एकजुट होने की जरूरत है तथा देश के बाहर तथा बेहतर जो राष्ट्र विरोधी तत्व हैं उनके खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश को आजाद करवाने में अपना जीवन बलिदान कर दिया और उनके साथ ऐसे कई और भी क्रांतिकारी वीर थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है तथा हमेशा देश हित में कार्य करना चाहिए! इस मौके पर मनजीत सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.