November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा कस्बे की वार्ड नंबर 5 में ‘क्लास रूम प्लस’ कोचिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन

आर एस पुरा: आर एस पुरा कस्बे की वार्ड नंबर 5 में खुले ‘क्लास रूम प्लस’ कोचिंग सेंटर का उद्घाटन बुधवार को गीता भवन आर एस पुरा के प्रमुख 1008 स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज की तरफ से किया गया जबकि इस मौके पर कोचिंग सेंटर के प्रमुख पवन कुमार तथा बलवान सिंह सहित अन्य अध्यापक तथा विद्यार्थियों के अभिभावक भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे. इस मौके पर स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ने केक काटा और कोचिंग सेंटर के सभी अध्यापकों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी और कहा कि शुभ नवरात्रे पर आज इस कोचिंग सेंटर की शुरुआत हुई है और उन्हें उम्मीद है कि कोचिंग सेंटर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने में सफल रहेगा। इस मौके पर कोचिंग सेंटर के प्रमुख पवन कुमार ने बताया कि आर एस पुरा कस्बे की वार्ड नंबर 5 में खोले गए क्लास रूम क्लास कोचिंग सेंटर में कक्षा पहली से लेकर 10वीं तक के विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी और इसमें जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई के विद्यार्थियों को भी कोचिंग देने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर की तरफ से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को विशेष छूट दी जाएगी तथा टेस्ट में बेहतर अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को कोचिंग सेंटर की तरफ से स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोचिंग सेंटर में उच्च शिक्षा प्राप्त अध्यापक नियुक्त किए गए हैं और जिनके पास विद्यार्थियों को पढ़ाने का बेहतर अनुभव भी है उन्होंने कहा कि हर एक विषय के लिए अलग अध्यापक उपलब्ध रहेगा। उन्होंने क्षेत्र के 1 विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह इस कोचिंग सेंटर से जरूर लाभ उठाएं और बेहतर शिक्षा हासिल करें। इस मौके पर बलवान सिंह सहित अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे.