October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: कुल देव स्थान पर बिरादरी के लोगों द्वारा हवन यज्ञ का किया गया आयोजन

आर एस पुरा: चिब बिरादरी की वार्षिक मेल बुधवार को आर एस पुरा क्षेत्र के गांव सतराईया में कुलदेव बाबा धर्मचंद जी के देवस्थान पर श्रद्धापूर्वक तरीके के साथ मनाई गई. कुल देव स्थान पर बिरादरी के लोगों द्वारा सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें बिरादरी की तरक्की तथा बेहतरी के लिए कामना की गई. देवस्थान पर सुबह से ही बिरादरी के लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था और देर शाम तक लोगों का आना जारी रहा. वही बिरादरी की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ खेलो एवं उच्च पदों पर पहुंचने वाले बिरादरी के विद्यार्थियों तथा अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया.

इस मौके पर पंचायत की सरपंच बीना देवी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही इसके अलावा बिरादरी के गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिन्होंने बिरादरी के विद्यार्थियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच बीना देवी ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को अपनी तथा पूरी बिरादरी की तरफ से मुबारकबाद दी और कहा कि बिरादरी की तरफ से हर वर्ष बाबा धर्मचंद जी के देवस्थान पर वार्षिक मेल बनाई जाती है और इस दिन बिरादरी के उन बच्चों को भी सम्मानित किया जाता है जिन्होंने बेहतर अंक हासिल कर बिरादरी का नाम रोशन किया होता है. सरपंच ने कहा कि बिरादरी कीजिए परंपरा पिछले कई सालों से चलती आ रही है और आगे भी जारी रखी जाएगी। इस मौके पर क्षत्रिय राजपूत सभा के प्रधान विशंभर सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश्वर सिंह राणा आदि ने भी अपने विचार रखे और कहा कि इस तरह के सम्मानित समारोह के आयोजन से अन्य विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ता है और उनमें में आगे बढ़ने की लालसा पैदा होती है. उन्होंने बिरादरी के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह नशो जैसी बुरी आंखों से दूर रहें और बिरादरी की बेहतरी के लिए काम करें उन्होंने बिरादरी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि परिवार सहित देवस्थान पर जरूर माथा टेकने के लिए पहुंचे और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करते रहें। इस मौके पर पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों नायब सरपंच कुलदीप सिंह, पंच प्रवीण सिंह, पंच पवन शर्मा, पंच रोशन लाल, पंच श्याम सिंह, पंच पवन शर्मा, पंच रिटायर्ड डीएसपी जोगिंदर सिंह, ठाकुर कृष्ण सिंह, ठाकुर जय सिंह तथा सोहन सिंह आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे.