November 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

बिलावर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 40 महिला बाइकर्स ने बाइक रैली निकाली

बिलावर: जम्मू से बिलावर निकली 40 महिला बाइकर्स का दो दिवसीय दौरा समाप्त हुआ. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति के तहत 40 महिला बाइकर्स ने दो दिवसीय दौरे को लेकर जम्मू से बिलावर के लिए बाइक रैली निकाली। यहाँ बिलावर में बिलावर डुग्गन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश लाखन पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह जिला विकास परिषद के बिलावर हल्का से सदस्य इंजीनियर विक्रम सिंह अंडोत्रा, मांडली हल्का से डीडीसी सदस्य नीरू राजपूत, बिलावर मुंसिपल कमेटी के अध्यक्ष उमाकांत बसोत्रा, बीडीसी चेयरमैन बग्गन ब्लॉक निशा देवी, लेट्स ब्यूटीफाई बिलावर के संस्थापक सदस्य मोहित गुप्ता ने महिला बाइकर्स का अभिनंदन किया। जहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि बिलावर में पर्यटन की अपार संभावनाएं है और जम्मू-कश्मीर में महिला बाइकर्स का दल घूमना मतलब की जम्मू कश्मीर की फिजा बदल रही है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जम्मू कश्मीर में गन कल्चर खत्म होकर शांति का माहौल कायम है। उन्होंने महिला बाइकर्स का स्वागत करते हुए कहा कि वह बिलावर के पर्यटन को अपने इस दो दिनी दौरे के दौरान अपनी आंखों से देखें और बिलावर के ब्रांड एंबेसडर के रूप में यहां की खूबसूरत वादियों का प्रमोशन करें। ताकि अन्य पर्यटक भी यहां पर पहुंचे और यहां के हसीन वादियों का नजारा देखें। 40 महिला व दल का यह दल अपने दो दिनों के इस दौरे के दौरान वह बिलावर के मशहूर और धार्मिक पर्यटक स्थल सचेरा, बदनोता पहुंचेंगे। यहां पे स्थानीय महिलाओं से मिली उनसे बातचीत करते हुए कहा कि आज महिला किसी भी क्षेत्र में किसी से भी कम नहीं है.