November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

जम्मू कश्मीर के वित्तीय आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव अतुल ढूल्लू ने किसान ट्रेनिंग स्कूल की नवनिर्मित इमारत का किया उद्घाटन

आर एस पुरा: जम्मू कश्मीर के वित्तीय आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव अतुल ढूल्लू ने गांव मुरलिया स्थित हॉर्टिकल्चर नर्सरी में बनी किसान ट्रेनिंग स्कूल की नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ बागवानी विभाग के निर्देशक रामसेवक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा उन्नत किसान भी उपस्थित रहे.

इस दौरान उन्होंने बागवानी से जुड़कर बेहतर काम करने वाले उन्नत किसानों को सम्मानित भी किया। इससे पहले उन्होंने उन्नत किसानों द्वारा लगाए गए स्टालों का जायजा लिया तथा सरकारी विभागों की तरफ से सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के मकसद से लगाए गए स्टालों की भी जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कृषि के क्षेत्र में जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसके लिए सरकार की तरफ से की योजनाएं भी शुरू की गई है जिसके तहत अगले 5 सालों में 2.50 लाख के करीब युवाओं को इन योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा और बागवानी क्षेत्र को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज भी काफी संख्या में किसान बागवानी के साथ जोड़कर अपनी आमदनी को बढ़ा रहे हैं और सरकार भी बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के मकसद से लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के मकसद से लगातार जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा किसान इसमें हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के काफी संख्या में किसान बागवानी की खेती कर रहे हैं.