November 22, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: जम्मू-कश्मीर मिल्क प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव लिमिटेड की तरफ से बैठक का हुआ आयोजन

आर एस पुरा: जम्मू-कश्मीर मिल्क प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव लिमिटेड की तरफ से शुक्रवार को गांव सुचेतगढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोऑपरेटिव से जुड़े हुए पशुपालक किसानों ने हिस्सा लिया। जेकेएमपीसीएल के फील्ड सुपरवाइजर मुस्ताक अहमद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान बोर्ड के निर्देशक दर्शन लाल मुख्य तौर पर बैठक में शामिल हुए.

बैठक में जेकेएमपीसीएल के साथ जुड़े हुए पशुपालन किसानों की बेहतरी के लिए उठाए जाने वाले कदमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इस मौके पर कोऑपरेटिव से जुड़े हुए किसानों को बताया गया कि मार्च माह से जेकेएमपीसीएल की तरफ से दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी जाएगी जिसका फायदा पशुपालक किसानों को मिलेगा। बैठक को संबोधित करते हुए फील्ड अधिकारी मुस्ताक अहमद ने कहा कि जेकेएमपीसीएल की मासिक बैठक में कॉपरेटिव से जुड़े हुए पशुपालन किसानों की समस्याओं तथा उनका समाधान करने पर विचार विमर्श किया गया है।