November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: श्री गुरु रविदास महाराज जी की 646वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

आर एस पुरा: मीरा साहिब क्षेत्र में भी श्री गुरु रविदास जी महाराज का पावन प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान क्षेत्र में स्थित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा माथा टेका गया तथा भजन कीर्तन करने के साथ-साथ भंडारे भी आयोजित हुए. क्षेत्र के गांव फिनदड स्थित श्री रविदास मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर शब्द कीर्तन की तथा श्री गुरु रविदास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर बीडीसी चेयरमैन मीरा साहिब दिलीप कुमार मुख्य तौर पर उपस्थित रहे जिन्होंने मंदिर में झंडा फहराने की रस्म अदा करते हुए सभी देशवासियों को श्री गुरु रविदास जी महाराज के पावन प्रकाशोत्सव की मुबारकबाद दी और कहा कि आज पूरे विश्व में श्री गुरु रविदास जी महाराज का पावन प्रकाशोत्सव धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक तरीके के साथ मनाया जा रहा है. चेयरमैन ने श्री गुरु रविदास जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज ने अपने जीवन काल के दौरान समाज में फैली हुई बुराइयां खासकर जात पात से इंसान को बाहर निकाला और समाज को नेक रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी. इस मौके पर चेयरमैन ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी के मंदिर के विकास के लिए उनकी तरफ से हरसंभव योगदान दिया जाएगा। इस दौरान मंदिर कमेटी की तरफ से बीडीसी चेयरमैन तथा अन्य लोगों को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर मंदिर कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे.