November 22, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सरदार गुरदीप सिंह सैनी ने दिया बयान

आर एस पुरा: ऑल जम्मू कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस के राज्य महासचिव एवं ब्लॉक आर एस पुरा की गंडली पंचायत के सरपंच सरदार गुरदीप सिंह सैनी ने सरकार द्वारा राज्य भूमि पर हुए अवैध कब्जों को खाली कराने हेतु चलाए जा रहे अभियान का स्वागत करते हुए जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल से मांग की है कि जम्मू कश्मीर के आम लोगों को किसी तरह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए तथा उनसे भूमि भी ने भी वापिस नहीं ली जानी चाहिए। आर एस पुरा में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान ऑल जम्मू कश्मीर पंचायत कान्फ्रेंस के राज्य महासचिव सरदार गुरदीप सिंह सैनी ने कहा कि पिछली सरकारों में बैठे मंत्रियों तथा नौकरशाहों ने सरकारी जमीनों पर जो अवैध रूप से कब्जा किए हैं उनसे सरकारी जमीन खाली होनी चाहिए लेकिन गरीब किसान तथा आम लोगों को किसी तरह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि हाल ही में छोटे किसानों को भी राजस्व विभाग की तरफ से नोटिस जारी किए गए हैं जबकि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा हाल ही में बयान दिया गया है कि छोटे किसानों से जमीन वापिस नहीं ली जाएंगी। उन्होंने उपराज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि वह इस अपने इस बयान को जमीनी स्तर तक लाए ताकि लोगों के बीच जो खौफ का माहौल बना हुआ है उसे कम किया जा सके और लोगों को राहत मिल सके।