आर एस पुरा: युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने तथा आत्मनिर्भर बनने के मकसद से जम्मू कश्मीर देहाती सेवा संस्था की तरफ से नेहरू युवा केंद्र के सहयोग के साथ आर एस पुरा के कृषि विज्ञान केंद्र में जारी तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया. इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के निर्देशक निसार अहमद भट्ट तथा शेर ए कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर नजीर अहमद गनई मुख्य तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए इसके अलावा जम्मू-कश्मीर देहाती सेवा संस्था के प्रधान गारू राम मोटन तथा कृषि विज्ञान केंद्र आर एस पुरा के प्रमुख पुनीत चौधरी सहित के वैज्ञानिक एवं प्रशासनिक अधिकारी भी इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर मौजूद रहे.
इस ट्रेनिंग हासिल करने वाले लगभग 40 युवाओं को नेहरू युवा केंद्र जम्मू की तरफ से प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उनसे अपील की गई कि वह प्रशिक्षण हासिल करने के बाद अपना रोजगार चलाएं। इस मौके पर अपने विचार रखते हुए शेर ए कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर नजीर अहमद गनई ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से चलाए जा रहे इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देने में कृषि विज्ञान केंद्र अपना पूरा सहयोग दे रहा है और आगे भी देता रहेगा। उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे नौजवान अपना रोजगार खोल कर दूसरों को भी रोजगार देने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज पढ़े-लिखे नौजवान सरकारी नौकरी के पीछे भागने के बजाय मुर्गी पालन, मछली पालन तथा कृषि के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं और अपनी आमदनी को बढ़ा रहे है. इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के निर्देशक निसार अहमद भट्ट ने अपने विचार रखे और कहा कि जम्मू कश्मीर देहाती सेवा संस्था के सहयोग के साथ इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी और आज इसका सफलतापूर्वक तरीके के साथ समापन हुआ है. उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि युवाओं को सरकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जाए ताकि नौजवान अपना रोजगार चला सके! इस मौके पर किसान नेता सतपाल मांडी, समाज सेवक चंद्रभूषण सहित कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक तथा जानकार मौजूद रहे.
More Stories
ADC BILLAWAR has organised Block Diwas Program.
Inter-School Games Concluded in Zone Surankote at HURMI DHAKI GROUND
Railway passangers welfare.association hiranagar is a regd. Association and is struggling for creating many infrastructural and other facilities at various Rly Stns