October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

जम्मू-कश्मीर मिल्क प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव लिमिटेड की तरफ से दलित नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड जालंधर के लिए रवाना

आर एस पुरा: जम्मू-कश्मीर मिल्क प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव लिमिटेड की तरफ से रविवार को आर एस पुरा क्षेत्र के पशुपालक किसानों का एक दलित नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड जालंधर के लिए रवाना किया गया ताकि क्षेत्र के पशुपालक किसान डेयरी फार्म को लेकर अपनायी जाने वाली आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। आर एस पुरा क्षेत्र के लगभग 60 पशुपालक किसानों का दल वहां पर लगातार छह दिनों तक रहेगा और दूध की पैदावार को बढ़ाने संबंधी जानकारी प्राप्त करेगा इसके अलावा पशुओं की बेहतर देखभाल तथा पशुओं को दिए जाने वाले बेहतर आहार के बारे में भी जानकारी किसानों को दी जाएगी।

जम्मू-कश्मीर मिल्क परिषद कोऑपरेटिव लिमिटेड के फील्ड इंचार्ज मुस्ताक अहमद तथा बोर्ड के निर्देशक दर्शन कुमार ने किसानों के इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर फील्ड इंचार्ज मुस्ताक अहमद ने बताया कि आर एस पुरा क्षेत्र के पशुपालक किसानों को दूध की पैदावार बढ़ाने संबंधी जागरूक करने के साथ साथ पशुओं को दिए जाने वाले आहार तथा पशुओं की बेहतर देखभाल संबंधी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों का आज चौथा दल जालंधर के लिए रवाना किया गया है और आने वाले दिनों में भी उनका प्रयास रहेगा कि इसी तरह से क्षेत्र के किसानों को पशुपालन के प्रति जागरूक करने हेतु वहां पर रवाना किया जाए. उन्होंने कहा कि कश्मीर तथा जम्मू संभाग दोनों से ही किसानों के दल समय-समय पर नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड जालंधर के लिए भेजा जाता है. इस मौके पर उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर मिल्क प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव लिमिटेड का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि किसानों की बेहतरी के लिए काम किया जाए और किसानों को उनके दूध का सही मूल्य दिया जाए. उन्होंने कहा कि लंपी वायरस के दौरान भी किसानों को उनके विभाग द्वारा दवाई दी गई और लगातार किसानों को बीमारी से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया. इस मौके पर क्षेत्र के कई उन्नत किसान भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे.