November 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: भूमि पर लगाया स्टेट लैंड का बोर्ड, किसानों में रोष

आर एस पुरा, राजस्व विभाग की तरफ से मीरा साहिब क्षेत्र के गांव बन सुल्तान में 95 कनाल 11 मरले भूमि पर स्टेट लैंड का बोर्ड लगाया गया। इस पर उक्त जमीन पर खेतीबाड़ी कर रहे किसान और अन्य ने रोष जताया है। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने किसी तरह से भी उनकी जमीनें लेने का प्रयास किया तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

प्रदर्शन में शामिल सरपंच दया पाल, सरपंच रमेश लाल तथा नायब सरपंच संगीता कुमारी आदि लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले दिनों आदेश जारी किया था कि स्टेट लैंड को लोगों से वापस लिया जाएगा और उसके कुछ दिन के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा ध्यान दिया गया था कि जिन किसानों के पास भूमि काफी कम मात्रा में है उन किसानों से भूमि वापस नहीं ली जाएगी लेकिन एलजी मनोज सिन्हा के बयान के बावजूद राजस्व विभाग द्वारा किसानों की भूमि पर स्टेट लैंड का बोर्ड लगा दिया गया है जिसके बाद किसानों में डर का माहौल बना हुआ है और किसानों को डर सता रहा है कि अगर उनकी जिम्मी ने ले ली जाती है तो वह अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे.