October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

सांबा सेक्टर के गांव बलौरी में आज आग ने मचाया किसानों के खेतों में तांडव,

सांबा सेक्टर के गांव बलौरी में आज आग ने मचाया किसानों के खेतों में तांडव, 76 कनाल भूमि में लगी गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से राख, कच्चा मकान भी आया चपेट में

जिस तरह से गेहूं की फसल पककर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और अब यह फसल कटने पर आ चुकी है और कटाई कई अलग-अलग इलाकों में किसानों ने शुरू भी कर दी है लेकिन कहीं ना कहीं अब आग लगने का सिलसिला भी किसानों के खेतों में लगातार जारी है
और आग लगने का कारण सामने आता है शॉर्ट सर्किट और आज भी सांबा सेक्टर के गांव बिलोरी में लगभग 76 कनाल भूमि में लगी गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी है और एक बार फिर से किसानों की मेहनत पर पूरी तरह से पानी फिर चुका है किसान जो कि साल भर खेती बाड़ी करता है और खेती-बाड़ी पर ही निर्भर रहता है और अपने परिवार का पालन पोषण करता है लेकिन एक बार फिर से आज किसानों को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा और जब तक दमकल विभाग के कर्मचारी वहां मौके पर पहुंचते और आग को काबू कर पाते तब तक फसल पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी आपको बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से गर्मियों में दस्तक दी है तो लगातार किसानों के खेतों में जो बिजली की तारे लगी है वह तारे काफी पुरानी है और वह झूलती रहती है और वह रिपेयर भी नहीं की जाती बिजली विभाग द्वारा जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है जब भी तेज हवा चलती है यह बिजली की तारे आपस में टकराती हैं और टकराने के बाद इसमें स्पार्क होता है और स्पार्क लगने के बाद जो चिंगारियां निकलती हैं वह गेहूं के खेतों में पढ़ती हैं और देखते ही देखते कुछ सेकंड में ही फसल पूरी तरह से जलकर राख हो जाती है जिससे किसानों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है लेकिन कहीं ना कहीं बिजली विभाग की काफी बड़ी नलाइक की सामने आती है हर गर्मियों में इस तरह की घटनाएं सामने आती है जिससे किसानों के खेतों में जब आग लग जाती है और किसान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाती है और जलकर राख हो जाती है
मगर बिजली विभाग पूरी तरह से सोया हुआ है और वह बिजली की तारों की रिपेयरिंग नहीं करवाता जिससे किसान काफी परेशान है!