November 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

धार्मिक पर्यटन और विरासत सांस्कृतिक संस्था जम्मू की तरफ से रविवार को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पुत्रों को श्रद्धांजलि अर्पित।

आर एस पुरा, 25 दिसंबर! धार्मिक पर्यटन और विरासत सांस्कृतिक संस्था जम्मू की तरफ से रविवार को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पुत्रों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के मकसद से आर एस पुरा में एक दिवसीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न कवियों ने हिस्सा लेकर अपनी रचनाओं के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पुत्रों द्वारा दिए गए बलिदान पर अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की! संस्था के अध्यक्ष महंत राजेश बिट्टू की अध्यक्षता में आयोजित इस कवि सम्मेलन के दौरान महासचिव कुसुम हिंदू, जसविंदर सिंह कुक्कू, बीडीसी चेयरमैन आर एस पुरा तरसेम कुमार शर्मा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग कवि सम्मेलन में शामिल हो गए! इस मौके पर महंत राजेश बिट्टू ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के साहिबजादो को श्रद्धांजलि अर्पित करने के मकसद से उनकी संस्था की तरफ से सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है! उन्होंने बताया कि आज जी के साहिबजादो की शहादत को याद करते हुए कवि सम्मेलन का आयोजन किया है जिसमें कवियों ने उनके सम्मान में अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया और बताया कि किस तरह से साहिबजादो ने अपने धर्म और देश की खातिर अपना बलिदान दिया! उन्होंने कहा कि इसी के चलते जम्मू में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा और कल सोमवार को मंदिरों तथा अन्य धार्मिक स्थलों में दीप प्रज्वलित किए जाएंगे! महंत ने कहा कि हमें अपने बच्चों को भी इस तरह के संस्कार देने की जरूरत है ताकि हमारे बच्चे भी समाज तथा देश के लिए अपना योगदान दे सकें