October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

सीमा सुरक्षा बल हेडक्वार्टर इंद्रेश्वर नगर जम्मू में पौधरोपण अभियान चलाया गया!

आर एस पुरा, 5 जून! Sohan Choudhary

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन जम्मू की तरफ से सीमा सुरक्षा बल की 36वीं बटालियन के सहयोग के साथ सीमा सुरक्षा बल हेडक्वार्टर इंद्रेश्वर नगर जम्मू में पौधरोपण अभियान चलाया गया! इस दौरान लगभग 905 के करीब फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए! इस पौधरोपण अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट हरदेव सिंह , डिप्टी कमांडेंट प्रदीप मालिक, सहायक कमांडेंट प्रियरंजन सहित फाउंडेशन के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे! इस मौके पर फाउंडेशन के विकास अधिकारी परविंदर सिंह और शकुन कोहली ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर सीमा सुरक्षा बल के सहयोग के साथ पौधरोपण अभियान चलाया गया है जिसमें कई फलदार तथा छायादार पौधे रोपित किए गए हैं! उन्होंने बताया कि उनका यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे ताकि पर्यावरण को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जा सके! उन्होंने बताया कि इस विषय में लोगों को जागरूक भी किया जाएगा! इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट हरदेव सिंह ने आईसीआईसीआईसी फाउंडेशन की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की सराहना की और कहा कि मौजूदा समय में जरूरत है कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं ताकि पर्यावरण को संतुलित रखा जा सके! उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और दूसरों को भी इस बारे में जागरूक बनाएं! इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी अर्जुन सिंह, सूरज शर्मा, बलवीर सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे